बॉलीवुड की ये 5 जोड़ियां 2024 में रहीं Super Flop, स्क्रीन पर दिखी जीरो केमिस्ट्री
Princy Sharma
2024/12/30 10:08:06 IST
2024
साल 2024 कुछ फिल्मों के लिए हिट तो कुछ के लिए फ्लॉप रहा.
Credit: Pinterestऑन स्क्रीन कपल
इस साल कई जोड़ियां बड़े पर्दे पर नजर आईं, जिनमें से कुछ की केमिस्ट्री दर्शकों को पहली ही नजर में पसंद आई, जबकि कुछ जोड़ियां इतनी कमजोर रहीं कि फिल्म को बहुत नुकसान हुआ.
Credit: Pinterestफिल्म
चलिए जानते हैं उन ऑन स्क्रीन कपल के बारे में जो फ्लॉप साबित हुईं और जीरो केमिस्ट्री दिखाई दी.
Credit: Pinterestऐ वतन मेरे वतन
इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अभय वर्मा थे. सारा की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी और अभय की जोड़ी भी असफल रही. उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
Credit: Pinterestखेल खेल में
यह फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर' का हिंदी रीमेक थी, जिसमें अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एम्मी विर्क, आदित्य सील, फरदीन खान और प्रज्ञा जैस्वाल थे. कई किरदारों और ट्विस्ट के बीच फिल्म में मुख्य जोड़ी की केमिस्ट्री बिलकुल भी सटीक नहीं लगी.
Credit: Pinterestबैड न्यूज
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क का लव ट्रायंगल दिखाया गया है. स्क्रीन पर विक्की और तृप्ती की जोड़ी अच्छी लगी लेकिन एम्मी और तृप्ति की केमिस्ट्री दर्शकों को खास नहीं लगी.
Credit: Pinterestभूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी दिखाई गई थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बिल्कुल भी नहीं जमी और फिल्म के दूसरे मुख्य किरदारों, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन, को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला.
Credit: Pinterestयोद्धा
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल प्ले करते दिखे. सिद्धार्थ और दिशा की जोड़ी ठीक रही, लेकिन राशि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री बिल्कुल भी नहीं जमी. रोमांटिक गाने भी उनकी केमिस्ट्री भी नहीं दिखा पाए.
Credit: Pinterest