इस शख्स ने लिया दुनिया का सबसे महंगा तलाक, देने पड़ी थी मोटी एलिमनी
Babli Rautela
03 Jan 2026
बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और मेलिंडा ने 2021 में 27 साल की शादी के बाद तलाक लिया. हालांकि सटीक रकम सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन अनुमानों के मुताबिक करीब 76 अरब डॉलर की संपत्ति का बंटवारा हुआ.
जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट
अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस का 2019 में मैकेंजी स्कॉट से तलाक हुआ. मैकेंजी को अमेजन के 4% शेयर्स मिले, जिनकी कीमत उस समय करीब 38 अरब डॉलर थी.
एलेक विल्डनस्टीन और जोसलिन विल्डनस्टीन
फ्रेंच-अमेरिकन बिजनेसमैन एलेक और जोसलिन का 1999 में 21 साल की शादी के बाद तलाक हुआ. जोसलिन को करीब 2.5 अरब डॉलर की लंपसम रकम और 13 साल तक हर साल 100 मिलियन डॉलर मिले, कुल अनुमानित 3.8 अरब डॉलर.
रूपर्ट मर्डोक और अन्ना मर्डोक
मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 1999 में अपनी दूसरी पत्नी अन्ना से तलाक लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार सेटलमेंट करीब 1.7 अरब डॉलर का था, जिसमें 110 मिलियन डॉलर कैश शामिल.
बिल ग्रॉस और सू ग्रॉस
पैसिफिक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के को-फाउंडर बिल ग्रॉस का 2017 में तलाक विवादित रहा. उनकी पत्नी सू को अनुमानित 1.3 अरब डॉलर मिले.
बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका रैडिक
फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन का स्लाविका से तलाक भी महंगा साबित हुआ. स्लाविका को करीब 1.2 अरब डॉलर मिले, जिसके बाद वह ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं.