कौन हैं स्वाति सचदेवा? जो खुद की 'मां' पर अश्लील मजाक करने से हुई ट्रोल


Princy Sharma
2025/03/29 14:52:19 IST

स्वाति सचदेवा

    रणवीर अहलाबादिया, समय रैना और कुणाल कामरा का मामले के बाद अब लिस्ट में स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का नाम भी जुड़ गया है.

Credit: Pinterest

अश्लीलता फैलाने का आरोप

    स्वाति सचदेवा पर स्टैंड अप कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर स्वाति सचदेवा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: Pinterest

मां का उड़ाया मजाक

    लोगों का मानना है कि स्वाति सचदेवा वीडियो में मां मजाक उड़ाते हुए अश्लीलता फैला रही है.

Credit: Pinterest

क्या कहा था?

    स्वाती सचदेवा ने कहा, 'मेरी कूल मां ने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था. उन्होंने मैंने कमरे में तुम्हारा गैजेट देखा. उनसे वाइब्रेटर नहीं बोला जा रहा था.'

Credit: Pinterest

ट्रोल

    इस वीडियो को लेकर स्वाति सचदेवा को इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा है. स्वाति सचदेवा एक पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं.

Credit: Pinterest

कौन हैं स्वाति सचदेवा?

    स्वाति सचदेवा लेखक, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी हैं. वह दिल्ली की रहने वाली हैं. कॉमेडियन का जन्म 1992 में पंजाब में हुआ था.

Credit: Pinterest

कहां से की पढ़ाई?

    लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, AMITY यूनिवर्सिटी से एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने मार्केटिंग में नौकरी भी की है.

Credit: Pinterest

करियर की शुरुआत

    स्वाति सचदेवा ने करियर की शुरुआत फ्रीलांस कंटेंट राइटर से की थी. फिर स्टैंड-अप कॉमेडी शुरू की.

Credit: Pinterest
More Stories