कौन हैं सुधा रेड्डी जिन्होंने 200 कैरेट के हीरे पहनकर की मेट गाला में शिरकत


Sagar Bhardwaj
2024/05/07 18:56:10 IST

अरबपति सुधा रेड्डी

    इंडियन बिजनेसबुमेन और अरबपति सुधा रेड्डी ने मेट गाला 2024 में शिरकत की.

Credit: Instagram

पहन रखे थे 200 कैरेट के हीरे

    इस दौरान उन्होंने 200 कैरेट के हीरे पहन रखे थे, जिसमें एक हार और दो अंगूठियां शामिल थीं,

Credit: Instagram

180 कैरेट हीरे के हार पर थी सबकी नजर

    इवेंट के दौरान सबकी नजर सुधा के 180 कैरेट के हीरों के हार पर थी जिसे 'अमोरे एटर्नो' कहा जाता है.

Credit: Instagram

हार में तीन दिल

    उनके इस हार में एक 25 कैरेट और दो 20-20 कैरेट के दिल के आकार के हीरे लगे थे जो उनके पति और दो बच्चों को बयां कर रहे थे.

Credit: Instagram

20 मिलियन डॉलर की अंगूठी

    इस हीरे के हार के साथ उन्होंने 23 कैरेट और 20 कैरेट हीरे की अंगूठी भी पहन रखी थी जिनकी कीमत 20 मिलियन डॉलर बतायी जा रही है.

Credit: Instagram

कौन हैं सुधा रेड्डी

    अरबपति सुधा रेड्डी कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं और MEIL ग्रुप की डायरेक्टर हैं.

Credit: Instagram

सुधा रेड्डी फाउंडेशन की प्रमुख भी

    इसके अलावा वह सुधा रेड्डी फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं.

Credit: Instagram

19 साल की उम्र में हुई थी शादी

    विजयवाड़ा में पली बड़ीं सुधा रेड्डी ने 19 साल की उम्र में कृष्णा रेड्डी से शादी की थी.

Credit: Instagram

हैदराबाद की रानी

    उन्हें 'हैदराबाद की रानी' भी कहा जाता है.

Credit: Instagram

क्या है मेट गाला

    मेट गाला को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन इवेंट कहा जाता है.

Credit: Instagram
More Stories