बेहद खूबसूरत हैं दिशा पटानी की बहन, करती हैं देश की सेवा


India Daily Live
03 Apr 2024

नाम है खूशबू

    दिशा पटानी की बहन का नाम खुशबू पटानी है. ये दिशा से बड़ी हैं.

सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव

    दिशा की तरह ही खुशबू भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

आर्मी में करती हैं काम

    खुशबू आर्मी में लेफ्टिनेंट पर भर्ती हुई थी.अब वे मेजर पर प्रमोट हो चुकी हैं. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वे इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं.

फिटनेस फ्रीक हैं खुशबू

    खुशबू सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज डालती रहती हैं. फोटोज से पता चलता है कि खुशबू फिटनेस फ्रीक हैं और उनकी बॉडी काफी टोन्ड है.

दिशा के हैं क्लोज

    दिशा और खुशबू एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. दोनों बहनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.

बहन से प्रेरणा लेती हैं दिशा

    दिशा पटानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बहन खुशबू से रियल लाइफ में प्रेरणा लेती हैं.

कमाल की हैं डांसर

    खुशबू ने एक बार अपने डांस की वीडियो शेयर की थी. वीडियो से पता चलता है कि खुशबू कमाल की डांसर हैं.

नहीं पसंद है जिम जाना

    डांस की वीडियो शेयर करते हुए दिशा की बहन ने लिखा कि डांस वर्कआउट का अच्छा तरीका है और उन्हें जिम जाना, दौड़ना या खेलना पसंद नहीं है.

दिशा का है एक छोटा भाई

    दिशा पटानी का एक छोटा भाई सूर्यांश भी है और वह अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.

More Stories