India Daily Webstory

क्या होता है Met Gala? एक टिकट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश


Antima Pal
Antima Pal
2025/05/06 15:30:49 IST
met_gala_(5)

सेलेब्स दिखाते हैं फैशन का जलवा

    इस इवेंट में सेलेब्स अपने फैशन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(3)

क्या होता है मेट गाला?

    ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर मेट गाला क्या होता है?

India Daily
Credit: social media
met_gala_(2)

इस नाम से भी जाना जाता है

    मेट गाला को Costume Institute Gala कहा जाता है.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(1)

साल का है सबसे बड़ा इवेंट

    न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंडरेजिंग इवेंट है.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(6)

इस साल में हुई थी शुरूआत

    इसकी शुरूआत साल 1948 में हुई थी.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(8)

एक थीम में नजर आते हैं स्टार्स

    मेट गाला में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, डिजाइनर एक थीम के तहत खास आउटफिट्स में नजर आते हैं.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(7)

इस साल की क्या थी थीम?

    मेट गाला की इस साल की थीम Superfine: Tailoring Black Styles पर थी.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(10)

इस किताब से ली गई प्रेरणा

    इसकी प्रेरणा लेखिका मोनिका एल.मिलर की किताब Slaves to Fashion से ली गई है.

India Daily
Credit: social media
met_gala_(9)

इतनी है टिकट की कीमत

    बता दें कि मेट गाला में शामिल होने के लिए करीब 63 लाख तक का खर्च आता है.

India Daily
Credit: social media
More Stories