Rani Mukerji के बर्थडे पर देखिए उनकी ये जबरदस्त फिल्में


Anvi Shukla
2025/03/21 08:56:31 IST

Mrs. Chatterjee VS Norway

    Netflix पर रिलीज हुई यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, इस फिल्म में रानी मुखर्जी मां का रोल निभाती नजर आई है. इनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया.

Credit: pinterest

Black

    रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन की फिल्म, जो संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की है. एक बधिर और अंधी महिला की कहानी है, अब Netflix पर उपलब्ध है.

Credit: pinterest

Hichki

    Amazon Prime Video पर यह फिल्म में वह एक टीचर का रोल निभा रही हैं जो टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही है. यह ब्रैड कोहेन की बुक 'फ्रंट ऑफ द क्लास' पर आधारित है.

Credit: pinterest

Mardaani

    'मर्दानी' एक दमदार पुलिसवाली की कहानी है, जिसमें रानी मुखर्जी ने कातिल एक्शन और इमोशन का बेहतरीन तड़का लगाया है.

Credit: pinterest

Bunty Aur Babli 2

    'Bunty Aur Babli 2' में मस्त कॉमेडी और धमाल है, लेकिन पहले पार्ट जैसा जादू नहीं दिखा पाया.'

Credit: pinterest

kabhi alvida naa kehna

    Netflix और Amazon Prime पर स्ट्रीम कर रही यह फिल्म इमोशन और ड्रामा से भरी है, अगर आप शाहरुख-रानी की जोड़ी पसंद करते हो तो ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Credit: pinterest

Talaash: The Answer Lies Within

    यह फिल्म Netflix और Amazon Prime पर है, जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर एक बड़ी ट्रेजेडी की जांच करता है और साथ में अपनी निजी समस्याओं का भी सामना करता है.

Credit: pinterest

No One Killed Jessica

    यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जहां Vidya Balan और Rani Mukerji के दमदार एक्टिंग से ताकत और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है.

Credit: pinterest

Hum Tum

    यह फिल्म एक मजेदार रोमांटिक फिल्म है. रानी और सैफ की जोड़ी और दोनों की कैमिस्ट्री, प्यार और मस्ती का perfect combo है.

Credit: pinterest
More Stories