धुरंधर के कैटरिंग के बजट में बनी 'हैप्पी पटेल', किन पर भड़के वीर दास?
Babli Rautela
21 Jan 2026
छोटा बजट, बड़ा विजन
र दास ने कहा, “हमारी फिल्म का खर्च बॉर्डर 2 के कैटरिंग बजट के बराबर है.” बड़े फिल्मों जैसे धुरंधर या इक्कीस के कैटरिंग से भी कम खर्च में बनी यह ऑफबीट स्पाई कॉमेडी.
आमिर खान का 'डायरेक्टर ऑडिशन'
स्क्रिप्ट सुनने के बाद आमिर ने वीर और को-डायरेक्टर कवि शास्त्री से 5 सीन शूट करवाए. 14 मिनट का क्लिप देखकर प्रोजेक्ट को ग्रीनलाइट किया.
स्क्रिप्ट रीराइट्स में साथ
आमिर ने वीर और कवि के साथ 5-6 बार स्क्रिप्ट रीराइट की. कैरेक्टर मोटिवेशन और स्टोरी कनेक्ट पर फोकस किया.
28 फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग्स
आमिर ने आम दर्शकों के साथ 28 अलग-अलग डेमोग्राफिक्स वाली स्क्रीनिंग्स कराईं. हर बार फीडबैक लिया – तारीफ नहीं, सिर्फ कमियां बताने को कहा.
फीडबैक से फाइनल कट
स्क्रीनिंग्स के बाद फीडबैक से थर्ड और फाइनल कट तैयार किया. आमिर ने कहा, “अगर पसंद आई तो खुशी, लेकिन अगले 2 घंटे तारीफ मत करो – क्या गलत है बताओ.”
AI इमेज पर मजेदार रिएक्शन
वायरल AI इमेज में वीर को टाइगर, पठान, कबीर जैसे जासूसों के साथ दिखाया. वीर बोले, “हर जॉइंट फैमिली डिनर में एक बेवकूफ चाहिए – वो मैं हूं!”
कॉमेडी और सेंसरशिप पर खुलासा
जयपुर लिट फेस्ट में वीर ने कहा, “मेरे जोक्स भारत में भी वैसे ही हैं जैसे विदेश में. मैं मंगल, प्लूटो या भोपाल कहीं भी वैसा ही शो करता हूं.”
बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष
फिल्म ने 5 दिनों में करीब 5.07 करोड़ कमाए (डे 1: 1.25 Cr, कुल ~5 Cr). लेकिन आमिर का सपोर्ट और अनकन्वेंशनल स्टोरी की तारीफ हो रही है.