'पायर' की पूरी दुनिया हुई फैन, 3 हफ्तों में जीते 4 बड़े अवॉर्ड
Princy Sharma
2025/09/26 10:06:36 IST
पायर
फिल्म 'पायर' ने सिर्फ एक साल में 9 बड़े अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीत लिए हैं. इतनी बड़ी उपलब्धि बहुत कम भारतीय फिल्मों को मिली है.
Credit: X बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
14th DC साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल – बेस्ट फीचर फिल्म, 8th इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बॉस्टन – बेस्ट फिल्म + बेस्ट डायरेक्टर और 16th शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल – ऑडियंस चॉइस अवार्ड जीता है.
Credit: Pinterest दुनियाभर में कमाल
फिल्म को ऑडियंस च्वाइस अवॉर्ड जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में भी मिले. साथ ही इंडिया फिल्म फेस्टिवल स्टटगर्ट में जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड भी मिला.
Credit: X दिल छू लेने वाली कहानी
पायर की कहानी एक बुजुर्ग दंपति पदम और तुलसी की है, जो एक पहाड़ी गांव में अकेले रह गए हैं. 30 साल बाद बेटे का एक खत आता है और कहानी बदल जाती है.
Credit: X नॉन-एक्टर की दमदार एक्टिंग
फिल्म में कोई फिल्मी सितारे नहीं हैं. पदम सिंह (80) और हीरा देवी (70) ने आम इंसान की तरह किरदार निभाए और लोगों का दिल जीत लिया.
Credit: Pinterest दुनियाभर में तारीफ
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. बेल्जियम के MOOOV फिल्म फेस्टिवल और बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म दिखाई गई.
Credit: X वर्ल्ड प्रीमियर में भी धमाल
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 28th टैलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल (एस्टोनिया) में हुआ, जहां यह इकलौती भारतीय फिल्म थी और ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड भी जीता.
Credit: X डायरेक्टर विनोद कापड़ी
इस फिल्म के साथ विनोद कापड़ी को भारत के सबसे बहादुर फिल्म मेकर के रूप में देखा जा रहा है. उनकी सोच और कहानी कहने का तरीका लोगों को गहराई से छू गया.
Credit: X