पायर के अम्मा-बुबु की घर वापसी, जोरदार तरीके से हुआ स्वागत
Babli Rautela
2024/11/28 12:07:30 IST
जीता बेस्ट ऑडियंस अवार्ड
फिल्म पायर के मुख्य कलाकार पदम सिंह और हीरा देवी ने 28वें टैलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट ऑडियंस अवार्ड जीता.
Credit: @vinodkapriफूलों और मालाओं से हुआ स्वागत
उत्तराखंड के बेरीनाग में उनकी घर वापसी पर फूलों और मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया.
Credit: @vinodkapriगांवों में पलायन और जीवन संघर्ष
यह फिल्म हिमालयी गांवों में पलायन और जीवन संघर्षों की सच्चाई को दर्शाती है.
Credit: @vinodkapriकिया शानदार प्रदर्शन
दोनों बुजुर्ग सितारों ने बिना किसी पूर्व अनुभव के शानदार प्रदर्शन किया.
Credit: @vinodkapriस्थानीय नेताओं और समुदाय
पिथौरागढ़ के सेराघाट में हुए सम्मान समारोह में स्थानीय नेताओं और समुदाय ने हिस्सा लिया.
Credit: @vinodkapriविनोद कापड़ी का किया धन्यवाद
उन्होंने अपने अभिनय अनुभव को अवास्तविक बताते हुए डायरेक्टर विनोद कापड़ी का धन्यवाद किया.
Credit: @vinodkapriग्रामीण जीवन की वास्तविकता
पायर को ग्रामीण जीवन की वास्तविकता और भावनात्मक गहराई के लिए सराहा गया है.
Credit: @vinodkapriयात्रा के दौरान मिले अम्मा-बुबु
विनोद कापड़ी को उत्तराखंड की यात्रा के दौरान मिले बुजुर्ग जोड़े ने यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया था.
Credit: @vinodkapri