'मैं मरूं तो तुम भी जहर खाकर दे देना जान,' अक्षय से बोलीं ट्विंकल खन्ना?


Priya Singh
2024/08/12 11:13:56 IST

ट्विंकल खन्ना

    ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं.

Credit: Social Media

लिखने का शौक

    ट्विंकल खन्ना को लिखने का काफी शौक है और वह कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.

Credit: Social Media

ट्विंकल ने कही ये बात

    अभी हाल ही में ट्विंकल ने एक ब्लॉग बनाया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वह मर जाती हैं तो अक्षय को जहरीली घास खाकर मर जाना चाहिए.

Credit: Social Media

भूत बनकर उसको डराएंगी ट्विंकल

    एक्ट्रेस ने कहा क्योंकि वो नहीं चाहती हैं कि उनकी कोई सौतन उनके जाने के बाद उनके बैग लेकर होटल टहले नहीं तो ट्विंकल भूत बनकर उसको डराएंगी.

Credit: Social Media

पक्षी से ली सीख

    ट्विंकल ने बताया कि अभी हाल ही में अपने पति के साथ हॉलीडे पर गई थीं जहां पर गाइड ने उन्हें बताया कि चिड़िया में गहरा प्यार होता है क्योंकि उनका साथी अगर मर जाता है तो वो भी जहरीली घास खाकर मर जाती हैं.

Credit: Social Media

ट्विंकल ने पूछा अतरंगी सवाल

    ट्विंकल ने अक्षय से पूछा कि अगर वो मर जाती हैं तो अभिनेता दूसरी शादी करेंगे या जहरीली घास खाएंगे.

Credit: Social Media

अक्षय को दी चेतावनी

    ट्विंकल अक्षय से आगे बोली कि अगर मुझे बाद में पता चला कि तुमने दूसरी शादी की है तो मैं वापस आ जाउंगी.

Credit: Social Media

ट्विंकल का ब्लॉग वायरल

    ट्विंकल खन्ना का अब ये ब्लॉग काफी वायरल हो रहा है.

Credit: Social Media
More Stories