'मैं मरूं तो तुम भी जहर खाकर दे देना जान,' अक्षय से बोलीं ट्विंकल खन्ना?
Priya Singh
2024/08/12 11:13:56 IST
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं.
Credit: Social Mediaलिखने का शौक
ट्विंकल खन्ना को लिखने का काफी शौक है और वह कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.
Credit: Social Mediaट्विंकल ने कही ये बात
अभी हाल ही में ट्विंकल ने एक ब्लॉग बनाया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर वह मर जाती हैं तो अक्षय को जहरीली घास खाकर मर जाना चाहिए.
Credit: Social Mediaभूत बनकर उसको डराएंगी ट्विंकल
एक्ट्रेस ने कहा क्योंकि वो नहीं चाहती हैं कि उनकी कोई सौतन उनके जाने के बाद उनके बैग लेकर होटल टहले नहीं तो ट्विंकल भूत बनकर उसको डराएंगी.
Credit: Social Mediaपक्षी से ली सीख
ट्विंकल ने बताया कि अभी हाल ही में अपने पति के साथ हॉलीडे पर गई थीं जहां पर गाइड ने उन्हें बताया कि चिड़िया में गहरा प्यार होता है क्योंकि उनका साथी अगर मर जाता है तो वो भी जहरीली घास खाकर मर जाती हैं.
Credit: Social Mediaट्विंकल ने पूछा अतरंगी सवाल
ट्विंकल ने अक्षय से पूछा कि अगर वो मर जाती हैं तो अभिनेता दूसरी शादी करेंगे या जहरीली घास खाएंगे.
Credit: Social Mediaअक्षय को दी चेतावनी
ट्विंकल अक्षय से आगे बोली कि अगर मुझे बाद में पता चला कि तुमने दूसरी शादी की है तो मैं वापस आ जाउंगी.
Credit: Social Mediaट्विंकल का ब्लॉग वायरल
ट्विंकल खन्ना का अब ये ब्लॉग काफी वायरल हो रहा है.
Credit: Social Media