चलते शो में इस फेमस एक्ट्रेस का जला चेहरा! ऐसा हुआ हाल
Priya Singh
2024/09/22 13:00:23 IST
कुकिंग-कॉमेडी शो
कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सेट पर रीम शेख के साथ एक हादसा हो गया था.
Credit: Instagramभारती सिंह भी थी साथ में खड़ी
इस दौरान रीम के बगल में भारती सिंह खड़ी होती हैं और वो उनसे बात कर रही थीं.
Credit: Instagramशो से वीडिया आया सामने
शो से एक वीडियो आया जिसमें साफ दिखता है कि खाना बनाते वक्त रीम का चेहरा जल जाता है.
Credit: Instagramरीम ने किया पोस्ट
अब रीम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं.
Credit: Instagramशो में हुआ हादसा
वीडियो में दिख रहा है कि लाफ्टर शेफ्स के सेट पर रीम खाना बना रही थीं और तभी ये हादसा हुआ.
Credit: Instagramअचानक से चिल्लाईं रीम
इसके बाद रीम अचानक से चिल्लाती हैं और हर कोई उनकी तरफ दौड़ता है.
Credit: Instagramरीम का चेहरा जला
रीम का इस दौरान काफी चेहरा जल गया था लेकिन अब वो ठीक हो गई हैं.
Credit: Instagramभगवान का शुक्रिया किया
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए भगवान का शुक्रिया किया.
Credit: Instagram