रील और रियल दोनों लाइफ में हैं 'सुपरहीरो' हैं ये एक्ट्रेस


Priya Singh
2024/12/10 23:31:27 IST

हिना खान

    हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं.

Credit: Pinterest

कैंसर से जूझ रहीं

    अदाकारा इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं और इसका इलाज करा रही हैं.एक्ट्रेस की तुलना फैंस सुपरहीरो से करते हैं.

Credit: Pinterest

बिग बॉस जर्नी

    अदाकारा को बिग बॉस के शो में देखा गया था जिसमें इन्होंने एक से बढ़कर एक टास्क किए और कई लोगों का दिल भी जीता था.

Credit: Pinterest

शेर खान का टाइटल

    एक्ट्रेस को इस शो में शेर खान का टाइटल मिला. हालांकि, हिना शो को नहीं जीत पाई थीं.

Credit: Pinterest

सीरियल में काम

    इसके अलावा, हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल किया जिसमें इनको काफी पसंद किया गया.

Credit: Pinterest

फैंस ने की तारीफ

    हिना खान की जर्नी देख हर कोई उनको काफी स्ट्रॉन्ग कह रहा है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

Credit: Pinterest

फोटोज शेयर

    समय-समय पर हिना अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories