रील और रियल दोनों लाइफ में हैं 'सुपरहीरो' हैं ये एक्ट्रेस
Priya Singh
2024/12/10 23:31:27 IST
हिना खान
हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस इन दिनों काफी चर्चा में हैं.
Credit: Pinterestकैंसर से जूझ रहीं
अदाकारा इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं और इसका इलाज करा रही हैं.एक्ट्रेस की तुलना फैंस सुपरहीरो से करते हैं.
Credit: Pinterestबिग बॉस जर्नी
अदाकारा को बिग बॉस के शो में देखा गया था जिसमें इन्होंने एक से बढ़कर एक टास्क किए और कई लोगों का दिल भी जीता था.
Credit: Pinterestशेर खान का टाइटल
एक्ट्रेस को इस शो में शेर खान का टाइटल मिला. हालांकि, हिना शो को नहीं जीत पाई थीं.
Credit: Pinterestसीरियल में काम
इसके अलावा, हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल किया जिसमें इनको काफी पसंद किया गया.
Credit: Pinterestफैंस ने की तारीफ
हिना खान की जर्नी देख हर कोई उनको काफी स्ट्रॉन्ग कह रहा है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.
Credit: Pinterestफोटोज शेयर
समय-समय पर हिना अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Credit: Pinterest