न सुहाना न सारा बल्कि राहा हैं सबसे अमीर स्टारकिड!
Rajeev
2024/03/30 12:45:22 IST
सारा अली खान
सारा अली खान 30 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
Credit: googleजान्हवी कपूर
वहीं बोनी कपूर और श्री देवी की लाडली जान्हवी कपूर 82 करोड़ की मालकिन हैं.
Credit: googleसुहाना खान
वहीं शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान 30-40 करोड़ की मालकिन हैं.
Credit: googleआर्यन खान
वहीं किंग खान के बेटे आर्यन खान भी 90 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
Credit: googleअनन्या पांडे
अनन्या पांडे के पास भी 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Credit: googleशनाया कपूर
शनाया कपूर भी 12 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
Credit: googleराहा कपूर
वहीं राहा कपूर के बारे में बात करें तो यह 250 करोड़ की मालकिन हैं.
Credit: googleआलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी मेहनत की कमाई से एक बंगला बनाया है जो कि 250 करोड़ का है. कपल ये घर अपनी लाडली राहा के नाम पर करना चाहता है.
Credit: google