सोनम 40 की उम्र में फिर बनेंगी मां, जच्चा-बच्चा के लिए कितना सेफ?


Babli Rautela
20 Nov 2025

सोनम कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 40 साल की एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की है.

आनंद आहूजा के साथ बढ़ेगा परिवार

    सोनम और उनके पति आनंद आहूजा पहले से बेटे वायु के माता-पिता हैं. अब जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

40 की उम्र में प्रेग्नेंसी कितनी सेफ?

    डॉक्टरों के अनुसार 40 साल के बाद की गर्भावस्था को ‘एडवांस्ड मेटरनल एज’ कहा जाता है, जिसमें जोखिम ज्यादा रहते हैं.

बढ़ती उम्र में गर्भधारण के खतरे

    डॉक्टरों के मुताबिक इस उम्र में जेस्टेशनल डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, प्री-मैच्योर डिलीवरी और क्रोमोसोमल असामान्यता का खतरा बढ़ जाता है.

मिसकैरेज और सी-सेक्शन

    ओवरी में अंडों की संख्या कम होने से कंसीव करना मुश्किल होता है और मिसकैरेज का खतरा भी बढ़ जाता है.

फिर भी क्यों बढ़ रहा लेट प्रेग्नेंसी का ट्रेंड?

    करियर, आर्थिक स्थिरता और देर से शादी के कारण आजकल महिलाएं 35-40 के बाद मां बनना पसंद कर रही हैं.

बड़ी उम्र में मां बनने के फायदे

    रिसर्च में पाया गया है कि बड़ी उम्र की मांएं अधिक परिपक्व होती हैं, तनाव कम लेती हैं और उनके बच्चे पढ़ाई-लिखाई में बेहतर करते हैं.

सोनम की सेहत पूरी तरह दुरुस्त

    फिलहाल सोनम कपूर पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

More Stories