सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग ऐसे सेलिब्रेट किया रोमांटिक न्यू ईयर
Shanu Sharma
2026/01/01 15:51:53 IST
विदेशों में छुट्टियां
नया साल 2026 का स्वागत बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं . कई सेलेब्स विदेशों में छुट्टियां मना रहे हैं और इसी लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल भी शामिल हैं.
Credit: IGमजेदार फोटोज शेयर
यह कपल मालदीव के खूबसूरत बीच पर न्यू ईयर मनाने पहुंचे हैं. सोनाक्षी ने वहां से कई रोमांटिक और मजेदार फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: IGरोमांटिक मोमेंट्स कैद
31 दिसंबर की रात को सोनाक्षी और जहीर ने खूब धमाल मचाया. दोनों ने रोमांटिक मोमेंट्स को कैद किया और नए साल का दिल खोलकर वेलकम किया.
Credit: IG नीले समंदर और सफेद रेत
मालदीव के नीले समंदर और सफेद रेत के बीच यह जोड़ी बेहद खुश नजर आ रही है. एक सेल्फी में सोनाक्षी घुंघराले बालों में ग्लो करती दिखीं, जबकि जहीर उनके साथ पोज देते हुए मुस्कुराते नजर आए.
Credit: IGफैेंस ने दिया प्यार
सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैलो 2026! इस पोस्ट पर फैंस का प्यार बरस रहा है.
Credit: IGवेकेशन अपडेट्स
शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर अक्सर ट्रिप पर निकल जाते हैं. दोनों अपनी वेकेशन की अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते.
Credit: IG2024 में की थी शादी
याद हो कि यह जोड़ी कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करती रही और फिर 23 जून 2024 को मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली.
Credit: IG रोमांटिक वेकेशन पिक्स
फैंस को इनकी यह रोमांटिक वेकेशन पिक्स काफी पसंद आ रही हैं. नए साल पर यह जोड़ी और भी ज्यादा ग्लो कर रही है!
Credit: IG