बॉलीवुड की इस शादीशुदा हसीना के दीवाने हैं दिलजीत दोसांझ
Priya Singh
2024/04/23 14:36:08 IST
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ अपनी सिगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी खूब तारीफ बटोरते हैं.
Credit: दिलजीत दोसांझपर्सनल लाइफ
अभिनेता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं.
Credit: पर्सनल लाइफचमकीला
इनकी अभी हाल ही में चमकीला फिल्म रिलीज हुई है जो कि ओटीटी पर स्ट्रीम हुई.
Credit: चमकीलालड़कियों में फैन फॉलोइंग
दिलजीत दोसांझ की लड़कियों में काफी फैन फॉलोइंग है. कई एक्ट्रेस भी इनकी दीवानी हैं.
Credit: लड़कियों में फैन फॉलोइंगकिसके दीवाने हैं दिलजीत
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ किस अदाकारा के दीवाने हैं.
Credit: किसके दीवाने हैं दिलजीतकरीना कपूर के फैन
सिंगर को करीना कपूर काफी पसंद है और इस बात का जिक्र वह कई बार कर चुके हैं.
Credit: करीना कपूर के फैन'गुड न्यूज' में किया साथ काम
दिलजीत और करीना ने 'गुड न्यूज' में साथ काम किया था. हालांकि, इसमें इनके अलावा अक्षय और कियारा भी थे.
Credit: 'गुड न्यूज' में किया साथ कामदिलजीत की फैन हैं बेबो
करीना कपूर भी इस बात का कई बार जिक्र कर चुकी हैं कि वो दिलजीत की काफी बड़ी फैन हैं.
Credit: दिलजीत की फैन हैं बेबो