कभी बैंकर हुआ करते थे CID के ACP प्रद्युमन
Babli Rautela
21 Apr 2025
मराठी परिवार में जन्म
शिवाजी साटम का जन्म भारत के महाराष्ट्र के देवगढ़ में एक मराठी परिवार में हुआ था.
केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन
एक्टर ने मुंबई विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की है.
बिजनेस और मैनेजमेंट
उन्होंने बिजनेस और मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी पूरा किया.
स्तन कैंसर से पत्नी का निधन
शिवाजी साटम ने 2002 में अपनी पत्नी की मृत्यु तक अरुणा साटम से विवाह किया था. स्तन कैंसर के कारण उनका निधन हो गया.
दो बेटों का स्वागत
साथ में, उन्होंने दो बेटों, अभिजीत साटम और अनिरुद्ध साटम का स्वागत किया.
मराठी एक्ट्रेस से बेटे की शादी
उनके एक बेटे की शादी मराठी एक्ट्रेस मधुरा वेलंकर से हुई है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में किया काम
दिग्गज स्टार अभिनय को अपना करियर बनाने से पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे.
बेस्ट एक्टर फिल्म पुरस्कार जीता
2002 में, उन्होंने महाराष्ट्र राज्य बेस्ट एक्टर फिल्म पुरस्कार जीता. यह ‘एक होती वादी’ में उनके प्रदर्शन के लिए था.
शिवाजी साटम की संपत्ति
शिवाजी साटम की कुल संपत्ति कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये से अधिक है.