6 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स की मालकिन हैं शिल्पा शेट्टी! इतनी होती है कमाई
Antima Pal
2025/09/03 17:48:16 IST
सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी रेस्टोरेंट बिजनेस में बड़ा नाम बन चुकी हैं.
Credit: social mediaहाल ही में किया बैस्टियन को बंद
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने फेमस रेस्टोरेंट बैस्टियन को बंद करने का ऐलान कर दिया है.
Credit: social media6 और रेस्टोरेंट की मालकिन हैं एक्ट्रेस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैस्टियन के अलावा शिल्पा शेट्टी 6 और रेस्टोरेंट की मालकिन हैं.
Credit: social mediaब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करती हैं मोटी कमाई
शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस, रिएलिटी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं.
Credit: social mediaइतने करोड़ की मालिकन हैं हसीना
शिल्पा शेट्टी करीब 150 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
Credit: social mediaब्रांड एंडोर्समेंट से होती है मोटी कमाई
एक्ट्रेस की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.
Credit: social mediaएक फिल्म के लिए करती है इतना चार्ज
पको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा एक फिल्म को लिए 2 करोड़ चार्ज करती है.
Credit: social mediaसक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं शिल्पा
वहीं इन सब के अलावा शिल्पा शेट्टी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं.
Credit: social mediaखुद का फैशन ब्रांड और स्टूडियो भी
इसके अलावा एक्ट्रेस का एक खुद का फैशन ब्रांड और स्टूडियो भी है.
Credit: social media