क्यों शाहरुख खान ने 16 सालों तक नहीं की इस एक्टर से बात?
Babli Rautela
2025/04/04 11:21:12 IST
डर
यश चोपड़ा की फिल्म "डर" 1993 में रिलीज हुई, जो बॉलीवुड की सबसे सफल और कल्ट फिल्मों में से एक है.
Credit: Pinterestशाहरुख खान का रोल
इस फिल्म में शाहरुख खान ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Credit: Pinterestसनी देओल और जूही चावला
सनी देओल और जूही चावला भी फिल्म में अहम किरदारों में थे, लेकिन सनी को शाहरुख के रोल से परेशानी थी.
Credit: Pinterestशाहरुख का खलनायक रोल
सनी को लगता था कि फिल्म में शाहरुख के खलनायक किरदार को ज्यादा बढ़ाचढ़ा कर दिखाया गया.
Credit: Pinterestसनी और यश चोपड़ा की बहस
सेट पर सनी और यश चोपड़ा के बीच अंतिम दृश्य को लेकर तीखी बहस हुई, जिसमें सनी ने बदलाव की मांग की.
Credit: Pinterestकमांडो अधिकारी के रोल में सनी
सनी ने तर्क दिया कि एक कमांडो अधिकारी होने के नाते उनका किरदार शाहरुख से आसानी से नहीं हार सकता.
Credit: Pinterest16 साल तक नहीं की बात
इस घटना के बाद सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की.
Credit: Pinterest'गदर 2' रिलीज
2023 में 'गदर 2' की रिलीज के दौरान शाहरुख ने सनी की फिल्म की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया और शुभकामनाएं दीं, जिससे उनकी दुश्मनी खत्म हुई.
Credit: Pinterest