सुनील ग्रोवर का आमिर अवतार देख खुद कंफ्यूज हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट
मिमिक्री में बेमिसाल
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे मिमिक्री के मामले में बेमिसाल हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में सुनील ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का किरदार इतनी बारीकी से निभाया कि दर्शक हैरान रह गए.
मिमिक्री कम और रियल ज्यादा
उनका चलने का अंदाज, बोलने की ठहराव वाली स्टाइल, आंखों का भाव और कॉमिक टाइमिंग सब कुछ इतना नैचुरल लगा कि ये मिमिक्री कम और रियल लग रहा था.
सोशल मीडिया पर तहलका
एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे गेस्ट थे, लेकिन सुनील का ये एक्ट पूरा शो चुरा ले गया. क्लिप्स रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
रियल AI का खिताब
कुछ यूजर्स ने तो मजाक में उन्हें 'रियल AI' का खिताब दे दिया. हालांकि इसके बाद उनके कई वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें सुनील सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों का रूप धारण करते नजर आए.
AI नहीं HI का कमाल
एक फैन ने कई क्लिप्स जोड़कर एक शानदार मोंटाज बनाया और कैप्शन दिया कि ये AI नहीं, HI है! यानी ह्यूमन इंटेलिजेंस. दुनिया में इकलौते सुनील ग्रोवर!
आमिर खान का रिएक्शन
खुद आमिर खान ने भी सुनील की इस परफॉर्मेंस पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि ये इतनी परफेक्ट थी कि उन्हें लगा जैसे वे खुद को स्क्रीन पर देख रहे हैं. आमिर ने हंसते हुए बताया कि वे इतना हंसे कि सांस लेना मुश्किल हो गया!
क्रॉस-ड्रेसिंग किरदार
सुनील ग्रोवर की ये कला नई नहीं है. वे सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उनका टीवी पर बड़ा ब्रेक 2013 में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से आया, जहां गुत्थी का क्रॉस-ड्रेसिंग किरदार पूरे देश में हिट हो गया.
डॉक्टर मशहूर गुलाटी
बाद में 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने सबको लोटपोट कर दिया. रिंकू भाभी, मिस्टर खुराना और पिड्डू जैसे किरदार भी फैंस के फेवरेट बने.