कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, यूं हुई एक्ट्रेस फैट टू फिट
Antima Pal
2025/05/27 18:04:10 IST
कभी 96 किलो की थी एक्ट्रेस
लेकिन क्या आप जानते कि फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस का वजन 96 किलो था.
Credit: Social Mediaसारा ने ट्रांसफॉर्मेशन से किया हर किसी को हैरान
हालांकि बॉलीवुड में आने के लिए सारा ने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया.
Credit: Social Mediaफैट से फिट हुई एक्ट्रेस
इसके बाद सारा अली खान फैट से फिट हो गईं.
Credit: Social Mediaन्यूयॉर्क में शुरू की थी फिटनेस यात्रा
सारा ने अपनी फिटनेस यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू की थी, जब वह कॉलेज में थीं.
Credit: Social Media बॉलीवुड में आने के लिए खुद को किया फिट
उस समय उन्होंने तय किया कि वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
Credit: Social Mediaजंक फूड और मिठाइयों को पूरी तरह छोड़ा
इसके बाद सारा अली खान ने जंक फूड और मिठाइयों को पूरी तरह छोड़ दिया.
Credit: Social Mediaहाई-प्रोटीन और लो-कार्ब डाइट में किए शामिल
उनकी डाइट में हाई-प्रोटीन और लो-कार्ब फूड्स शामिल थे.
Credit: Social Mediaग्रिल्ड चिकन या मछली खाना किया शुरू
नाश्ते में वह उबले अंडे, सब्जियां, और ग्रिल्ड चिकन या मछली खाती थीं.
Credit: Social Media यूं बनाया खुद को फिट
वर्कआउट के लिए सारा ने कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, पिलाटे और योग को अपने रूटीन में शामिल किया.
Credit: Social Media