मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी सपना चौधरी, हुई सर्जरी; छलका दर्द


Antima Pal
2025/09/05 19:02:28 IST

सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को शेयर किया है.

    सपना चौधरी ने हाल ही में अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को शेयर किया है.

Credit: social media

शादी, मां बनने और बॉडीशेमिंग पर की खुलकर बात

    एक इंटरव्यू में सपना ने अपनी शादी, मां बनने और बॉडीशेमिंग जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की.

Credit: social media

पर्सनल लाइफ को रखती हैं प्राइवेट

    सपना चौधरी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.

Credit: social media

गुपचुप शादी और बनीं मां

    सपना ने गुपचुप शादी की और उसके बाद वो एक बेटे की मां बनीं.

Credit: social media

मां बनने की नहीं लगी थी किसी को भनक

    सपना की शादी और उनके मां बनने की खबर किसी को पता नहीं चली.

Credit: social media

पर्सनल लाइफ पर चुप्पी तोड़ी

    अब सपना चौधरी ने अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप्पी तोड़ी है.

Credit: social media

मिसकैरेज का दर्द झेला

    सपना ने बताया कि उन्होंने एक मिसकैरेज का दर्द झेला है. इतना ही नहीं उनकी अब्डोमिक सर्जरी भी हुई है.

Credit: social media

मां बनने के बाद वजन बढ़ा तो हुई ट्रोल

    आगे उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद जब उनका वजन बढ़ा तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

Credit: social media

इतनी है नेटवर्थ

    बता दें कि आज सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास है.

Credit: social media

रोहतक में हुआ जन्म

    सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था.

Credit: social media
More Stories