'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने


Antima Pal
13 Feb 2025

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

    एक्ट्रेस अपनी शादी के हर एक फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने शेयर की ढोलकी के फंक्शन की फोटोज

    हाल ही में मावरा ने अपनी ढोलकी के फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं.

मावरा और अमीर संगीत सेरेमनी में जचे

    ढोलकी यानी संगीत सेरेमनी में मावरा होकेन और अमीर गिलानी बहुत जच रहे हैं.

कपल ने चुना ट्रेडिशनल लुक

    दोनों ने फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना था.

मावरा ने पहना ग्रीन कलर का गरारा सूट

    मावरा ने ढोलकी के फंक्शन के लिए ग्रीन कलर का गरारा सूट पहना था.

खूब प्यारी लगीं मावरा

    इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

ऐसा रखा था एक्ट्रेस ने लुक

    हाथों में गजरे पहने, खुले बाल और मिनिमल मेकअप में मावरा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज

    ढोलकी के फंक्शन में मावरा ने जमकर पोज दिए.

अमीर और मावरा ने किया 5 फरवरी को निकाह

    बता दें कि मावरा होकेन ने 5 फरवरी को एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह कर लिया है.

More Stories