25 साल बाद सलमान-संजय की दिखेगी जोड़ी, ये होगा फिल्म का टाइटल!


Antima Pal
2025/03/29 20:28:45 IST

फैंस की भी फेवरेट है जोड़ी

    पर्दे पर दोनों एक्टर्स की केमेस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था.

Credit: social media

रियल लाइफ में हैं अच्छे दोस्त

    बता दें कि रियल लाइफ में भी सलमान और संजय काफी अच्छे दोस्त हैं.

Credit: social media

फिर नजर आएगी संजय और सलमान की जोड़ी

    एक बार फिर संजय और सलमान की जोड़ी साथ में नजर आ सकती है.

Credit: social media

संजय ने किया खुलासा

    जी हां इसका खुलासा खुद संजय दत्त ने किया है.

Credit: social media

25 साल बाद आएंगे नजर

    संजय दत्त ने कहा कि करीब 25 साल बाद वह अपने छोटे भाई के साथ नजर आने वाले हैं.

Credit: social media

अलग जोनर की होगी फिल्म

    एक्टर ने कहा कि इस बार वो जिस फिल्म में काम करेंगे वो अलग जोनर की होगी.

Credit: social media

एक्शन अवतार में नजर आएंगे एक्टर्स

    ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि सलमान और संजय एक्शन अवतार में दिखेंगे.

Credit: social media

देहाती एक्शन होगी फिल्म

    सलमान खान ने भी एक प्रेस में बात करते हुए कहा कि मैं संजय के साथ एक देहाती एक्शन फिल्म कर रहा हूं.

Credit: social media

इन फिल्मों में आ चुके नजर

    बता दें कि संजय दत्त और सलमान 'साजन' और 'चल मेरे भाई' फिल्म में साथ दिख चुके हैं.

Credit: social media
More Stories