ऋषि-नीतू की इन फिल्मों से आपको भी हो जाएगा प्यार, नंबर 6 दिल चुरा लेगी!
Babli Rautela
04 Sep 2025
ऋषि-नीतू की जोड़ी का जादू
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उनके जन्मदिन पर, आइए उनकी शानदार फिल्मों के साथ उनके प्यार और अभिनय का उत्सव मनाएं.
जहरीला इंसान (1974)
यह ड्रामा एक जिद्दी मगर नेकदिल युवक की कहानी है, जो अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में जीवन जीता है.
खेल खेल में (1975)
एक मजेदार थ्रिलर, जिसमें कॉलेज के दोस्तों का मजाक गलत मोड़ लेता है. ऋषि और नीतू की जोड़ी इस रहस्यमयी कहानी में हल्के-फुल्के अंदाज और रोमांच का तड़का लगाती है.
जिंदा दिल (1975)
यह पारिवारिक ड्रामा दो भाइयों और उनके पिता के बीच तनाव को दिखाता है. नीतू के किरदार के साथ ऋषि का भावनात्मक अभिनय इस कहानी को और गहराई देता है.
रफू चक्कर (1975)
हास्य और रोमांच का मिश्रण, यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है जो गैंगस्टरों से बचने के लिए भेष बदलते हैं. ऋषि-नीतू की मस्ती भरी केमिस्ट्री इसे खास बनाती है.
अमर अकबर एंथनी (1977)
तीन भाइयों की अनोखी कहानी, जो अलग-अलग धर्मों में पलते हैं. ऋषि और नीतू की जोड़ी इस मनोरंजक और भावनात्मक फिल्म में चमकती है.
बेशरम (2013)
एक मजेदार और एक्शन से भरपूर फ़िल्म, जिसमें ऋषि और नीतू एक सख्त पुलिस दंपत्ति के रूप में नजर आते हैं. यह फ़िल्म हंसी और मनोरंजन का खजाना है.
कभी कभी (1976)
यह रोमांटिक क्लासिक प्रेम और बलिदान की कहानी है. ऋषि और नीतू के किरदारों का प्यार दर्शकों को भावुक कर देता है, जो आज भी उतना ही ताजा है.
बेशरम (2013)
एक मजेदार और एक्शन से भरपूर फ़िल्म, जिसमें ऋषि और नीतू एक सख्त पुलिस दंपत्ति के रूप में नज़र आते हैं. यह फिल्म हंसी और मनोरंजन का खजाना है.