खुद को सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी मम्मी क्यों बताती हैं रेखा?


Priya Singh
2024/05/09 08:13:12 IST

सीरीज हीरामंडी

    सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं.

Credit: Social Media

डबल रोल

    भंसाली की इस सीरीज में सोनाक्षी ने डबल रोल किया है जो कि फरीदन और उसकी मां रिहाना का है.

Credit: Social Media

करियर की बेहतरीन सीरीज

    हीरामंडी ने सोनाक्षी सिन्हा के करियर को बदल दिया है, हर तरफ इनकी ही चर्चा हो रही हैं.

Credit: Social Media

सोनाक्षी की तारीफ

    अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि हीरामंडी को देखने के बाद रेखा जी ने उन्हें कॉल करके उनकी काफी तारीफ की.

Credit: Social Media

सोनाक्षी की दूसरी मां

    सोनाक्षी ने बताया कि रेखा उनके काम से इतना खुश है और वो खुद को उनकी दूसरी मां बताती हैं.

Credit: Social Media

रेखा ने सोनाक्षी को बताया अपनी बेटी

    रेखा ने सोनाक्षी की मां को ये तक कह दिया था कि ये मेरी बेटी है. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि रेखा उनसे कितना प्यार करती हैं.

Credit: Social Media

किरदार से इंप्रैस

    सोनाक्षी सिन्हा रेखा के मुंह से इतनी तारीफ सुनकर हैरान रहीं. सिर्फ दो एपिसोड देखने के बाद से ही रेखा सिन्हा के किरदार से इंप्रैस हो गईं.

Credit: Social Media

सौभाग्य की बात

    सोनाक्षी सिन्हा ने कहा रेखा जी जैसी बेहतरीन अदाकारा के मुंह से तारीफ सुनना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है.

Credit: Social Media

दहाड़

    दूसरी बार है जब सोनाक्षी को ओटीटी पर देखा गया इससे पहले ये दहाड़ में नजर आईं थीं.

Credit: Social Media
More Stories