रश्मिका मंदाना का 2025 कैसा रहा? शादी से पहले दिखाई झलक


Babli Rautela
2026/01/01 11:54:03 IST

रश्मिका का साल 2025

    रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर कैजुअल लुक में फोटोज शेयर कीं. एक कुर्सी पर बैठीं, बालों को बन बांधे और ग्लोइंग स्किन के साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कैप्शन में लिखा- "And we go again – 2025. Happiest new year my lovelies!"

Credit: Instagram

रोम वैकेशन से यादगार पल

    2025 के अंत में रश्मिका रोम में छुट्टियां मनाते नजर आईं. कोलोसियम के सामने पोज, दोस्तों के साथ घूमना और स्वादिष्ट फूड का मजा- इन सबकी झलकियां फैंस को पसंद आईं.

Credit: Instagram

रिलेशनशिप हाइलाइट्स

    रश्मिका और विजय देवरकोंडा की रिलेशनशिप 2025 में सुर्खियों में रही. अक्टूबर में प्राइवेट एंगेजमेंट की खबरें आईं, जबकि फरवरी 2026 में उदयपुर में शादी की प्लानिंग बताई जा रही है. रोम ट्रिप में दोनों साथ होने के संकेत मिले.

Credit: Instagram

करियर में धमाकेदार परफॉर्मेंस

    2025 रश्मिका के लिए कामयाब रहा. छावा, सिकंदर, कुबेरा, थमा और द गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की. कई फिल्में सुपरहिट रहीं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी.

Credit: Instagram

दोस्तों के साथ खास पल

    अपने फोटो डंप में रश्मिका मंदाना ने अपने दोस्तों के सात भी खास तस्वीरें शेयर की है.

Credit: Instagram

जिम गोल्स

    एक तस्वीर में रश्मिका ने जिम के कपड़ों में भी फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ पोज देती दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में रश्मिका अपना ऐब्स भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Credit: Instagram

2026 के लिए नई उम्मीदें

    अगले साल रश्मिका कॉकटेल 2 और मैसा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. फैंस को उनकी नई इनिंग्स का इंतजार है. खुशहाल 2025 के बाद रश्मिका नए साल में और सफलता की कामना कर रही हैं.

Credit: Instagram

घायल होने की तस्वीर

    ये तस्वीर तब की है जब फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टेस घायल हो गई थी और उनके पैरों में प्लास्टर लगा था.

Credit: Instagram

जिम में वर्कआउट

    ये तस्वीर भी एक्ट्रेस की जिम में वर्कआकट करते हुए है जिसमें वह कुछ सुनने की कोशिश करती और अपने जिम मैट पर बैठी दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram
More Stories