India Daily Webstory

'मां-बाप को S...'वाला कमेंट करने वाले यूट्यूबर की कितनी है कमाई?


Shanu Sharma
Shanu Sharma
2025/02/10 12:57:55 IST
रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया

    पॉडकास्ट दुनिया में रूची रखने वाले और समझने वालों में शायद ही कोई हो जो रणवीर अल्लाहबादिया को नहीं जानता हो.

India Daily
Credit: Social Media
 BeerBiceps

BeerBiceps

    रणवीर अल्लाहबादिया को BeerBiceps के नाम से भी जाना जाता है. जो एक फेमस यूट्यूबर भी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
भद्दी टिप्पणी

भद्दी टिप्पणी

    एक बार फिर रणवीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वह अपनी कोई उपलब्धि नहीं भद्दी टिप्पणी को लेकर चर्चे में हैं.

India Daily
Credit: Social Media
समय रैना का इंडियास गोट लेटेंट शो

समय रैना का इंडियास गोट लेटेंट शो

    समय रैना के शो इंडियास गोट लेटेंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर एक कंटेस्टेंट से उसके माता पिता और सेक्स से जुड़ा सवाल किया.

India Daily
Credit: Social Media
रणवीर की कमाई

रणवीर की कमाई

    आज हम आपको बताएंगे कि रणवीर की कमाई कितनी है और उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या हासिल किया है.

India Daily
Credit: Social Media
सात अलग-अलग चैनल

सात अलग-अलग चैनल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर हर महीने सात अलग-अलग चैनलों से 35 लाख रुपए कमाते करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
कमाई के कई माध्यम

कमाई के कई माध्यम

    इसके अलावा विज्ञापन, रॉयल्टी और ब्रांड प्रायोजन के माध्यम से भी लाखों रुपये कमाते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
रणवीर की कुल संपत्ति

रणवीर की कुल संपत्ति

    2024 तक के डेटा के मुताबिक रणवीर के पास कुल 60 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हैं.

India Daily
Credit: Social Media
फोर्ब्स 30 में नाम

फोर्ब्स 30 में नाम

    रणवीर का नाम साल 2022 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया सूची में भी आया था.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories