आलिया भट्ट ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस, देखें राहा की क्यूट तस्वीरें
Babli Rautela
2025/12/26 14:02:28 IST
फैमिली के साथ क्रिसमस
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने क्रिसमस 2025 को परिवार के साथ बड़े ही हार्दिक अंदाज में मनाया. यह सेलिब्रेशन पूरी तरह फैमिली अफेयर बना रहा.
Credit: Instagramसोनी राजदान ने की मेजबानी
आलिया की मां सोनी राजदान ने घर पर स्पेशल क्रिसमस डिनर होस्ट किया. इसमें कपूर और भट्ट परिवार के सदस्यों ने एक साथ समय बिताया.
Credit: Instagramरिद्धिमा की दिल छूने वाली पोस्ट
रिद्धिमा कपूर साहनी ने फैमिली फोटो शेयर कर सोनी को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा कि क्रिसमस तोहफों से नहीं, बल्कि साथ वालों से खास बनता है.
Credit: Instagramआलिया का रेड आउटफिट
आलिया ने लाल ड्रेस में गॉर्जियस लुक अपनाया, जबकि रणबीर ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए. नीतू कपूर की गोल्डन शर्ट भी कमाल की थी.
Credit: Instagramराहा की क्यूट झलक
आलिया की पोस्ट में बेटी राहा की प्यारी झलकियां दिखीं. क्रिसमस ट्री पर राहा का नाम वाला ऑर्नामेंट भी सबका ध्यान खींच रहा था.
Credit: Instagramप्यार से भरी तस्वीरें
रणबीर ने समारा के कंधे पर हाथ रखकर पोज दिया. पूरी फैमिली की बॉन्डिंग देखकर फैंस खुश हो गए.
Credit: Instagramआलिया की कैप्शन ने जीता दिल
आलिया ने फोटोज के साथ लिखा, 'प्यार में लिपटा क्रिसमस 2025'. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Credit: Instagramवर्क फ्रंट
रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे. फिल्म समर 2026 में रिलीज होगी.
Credit: Instagram