मौत से पहले राजेश खन्ना ने पत्नी डिंपल को क्यों कर दिया था वसीयत से बेदखल? ये थी वजह
Antima Pal
2025/04/01 17:33:39 IST
बेतहाशा संपत्ति के मालिक थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना भारत के पहले सुपरस्टार थे और उनके पास बहुत ज्यादा संपत्ति थी.
Credit: Social Mediaडिंपल को फूटी कौड़ी नहीं देकर गए थे काका
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया के लिए कुछ नहीं छोड़ा.
Credit: Social Mediaअंजू महेंद्रू को किया था डेट
अपने करियर के दौरान राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को सात साल तक डेट किया, यह डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले की बात है.
Credit: Social Mediaइतनी छोटी थी डिंपल
क्या आप जानते हैं कि डिंपल कपाड़िया उनसे 16 साल छोटी थीं?
Credit: Social Mediaदो बेटियों के पैरेंट्स बने
राजेश और डिंपल दो बेटियों के माता-पिता बने - ट्विंकल और रिंकल खन्ना.
Credit: Social Mediaशादी में खुश नहीं थे दोनों
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी खुशहाल नहीं रही.
Credit: Social Mediaराजेश ने डिंपल के लिए कुछ नहीं छोड़ा
चौंकाने वाली बात यह है कि अपार संपत्ति के बावजूद उन्होंने अपनी वसीयत में डिंपल के लिए कुछ नहीं छोड़ा.
Credit: Social Mediaवसीयत में नहीं किया जिक्र
राजेश खन्ना ने मरने से पहले अपनी वसीयत में डिंपल कपाड़िया का जिक्र नहीं किया था.
Credit: Social Mediaबेटियों के नाम की 600 करोड़ की संपत्ति
जी हां राजेश खन्ना ने मरने से पहले अपनी वसीयत तैयार की थी, अपनी वसीयत में राजेश खन्ना ने लिखा था कि उनकी 600 करोड़ की संपत्ति उनकी बेटियों को दी जानी चाहिए.
Credit: Social Media