प्रियंका चाहर चौधरी से पहले ये एक्ट्रेस बन चुकीं है एकता कपूर की इच्छाधारी नागिन
Babli Rautela
2025/11/03 11:56:16 IST
हिना खान
हिना खान ने नागेश्वरी के रूप में नागिन 5 की शुरुआत को यादगार बनाया था.
Credit: Instagramतेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश ने नागिन 6 में प्रथा और प्रार्थना के रूप में शानदार प्रदर्शन किया.
Credit: Instagramअनीता हसनंदानी
अनीता ने विशाखा के किरदार से सीजन 3 से लेकर 6 तक अपनी अलग पहचान बनाई, पहले खलनायिका और फिर सहयोगी के रूप में.
Credit: Instagramसुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने नागिन 5 में बानी के रूप में किरदार निभाया.
Credit: Instagramअदा खान
अदा खान ने पहले दो सीजन में शेषा के रूप में दर्शकों को डराया भी और मोह लिया.
Credit: Instagramनिया शर्मा
नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल में निया शर्मा ने बृंदा के रूप में दमदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीत लिया.
Credit: Instagramजैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन ने नागिन 4 में नयनतारा का किरदार निभाया। दोनों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया.
Credit: Instagramसुरभि ज्योति
तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति ने बेला और श्रावणी का किरदार निभाया, जो शेषनाग वंश की नागरानी थी.
Credit: Instagramमौनी रॉय
पहले दो सीजन में मौनी रॉय ने शिवन्या और शिवांगी के किरदार निभाए, जिनसे वह हर घर में पहचान बना गईं.
Credit: Instagramप्रियंका चाहर चौधरी
एकता कपूर की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी को आधिकारिक तौर पर नई नागिन के रूप में पेश किया गया है.
Credit: Instagram