तलाक के बाद इस हसीना से दूसरी शादी करेंगे प्रतीक बब्बर


Antima Pal
01 Feb 2025

तलाक के दो साल बाद घर बसाएंगे प्रतीक

    प्रतीक बब्बर तलाक के दो साल बाद एक बार फिर अपना घर बसाने जा रहे हैं.

प्रिया बनर्जी से करेंगे शादी

    एक्टर प्रिया बनर्जी से शादी करने जा रहे हैं.

शादी के लिए चुना रोमांटिक दिन

    आपको बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी के लिए रोमांटिक दिन चुना है.

14 फरवरी के दिन कपल करेगा शादी

    कपल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन शादी कर रहा है.

पिछले साल किया था अपना रिश्ता ऑफिशियल

    दोनों ने अपने रिश्ते को पिछले साल ऑफिशियली अनाउंस किया था.

14 फरवरी के दिन बंधेंगे शादी के बंधन में

    अब 14 फरवरी, 2025 को कपल सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएगा.

प्रतीक के बांद्रा स्थित घर होगी शादी

    रिपोर्ट के मुताबिक, कपल प्रतीक के बांद्रा स्थित घर पर इंटीमेट वेडिंग करेंगे.

शादी में करीबी लोग ही होंगे शामिल

    प्रतीक और प्रिया की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.

More Stories