असली बालों से बनी ड्रेस पहने कॉन्स में पहुंची ये एक्ट्रेस, देखते रह गए सब
Babli Rautela
2025/05/17 15:47:02 IST
कान्स में शानदार डेब्यू
पारुल गुलाटी ने 78वें कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट डेब्यू किया. उन्होंने एरी एस्टर की फिल्म ‘एडिंगटन’ के प्रीमियर में जोकिन फीनिक्स और एम्मा स्टोन जैसे सितारों के साथ शिरकत की.
Credit: Instagramमानव बाल से बनी अनोखी ड्रेस
पारुल ने मानव बाल से बनी काली स्ट्रैपलेस गाउन पहनी. यह ड्रेस उनकी कंपनी निश हेयर की ब्रांडिंग थी. डिजाइनर रिद्धि बंसल और स्टाइलिस्ट मोहित राय ने इसे तैयार किया.
Credit: Instagram12 कारीगरों की महनत
इस गाउन को बनाने में एक महीने से ज्यादा समय लगा. 12 कारीगरों ने जटिल ब्रेडेड बालों से गहरी नेकलाइन वाला यह असममित डिजाइन तैयार किया.
Credit: Instagramहेयर एक्सटेंशन की ड्रेस
पारुल की ड्रेस उनके हेयर एक्सटेंशन ब्रांड निश हेयर का प्रतीक थी.
Credit: Instagramसोशल मीडिया पर आलोचना
पारुल की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. नेटिजन्स ने इसे 'अजीब' और 'डरावना” बताया.
Credit: Instagramट्रोलिंग का सामना
तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद पारुल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लोग उनके लुक की आलोचना कर रहे हैं, जिसने उनके डेब्यू को विवादास्पद बना दिया.
Credit: Instagramपारुल का बयान
पारुल ने कहा कि यह ड्रेस उनकी पहचान और ब्रांड की कहानी दर्शाती है. उन्होंने इसे एक रचनात्मक बयान बताया, जो उनके लिए गर्व का विषय है.
Credit: Instagramकान्स में भारतीय उपस्थिति
पारुल का डेब्यू भारतीय सिनेमा और उद्यमिता की ग्लोबल मंच पर बढ़ती मौजूदगी को रेखांकित करता है. उनकी हिम्मत ने चर्चा जरूर छेड़ दी.
Credit: Instagramविवादों में चमक
भले ही पारुल की ड्रेस को आलोचना मिली, लेकिन इसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. उनका यह साहसिक कदम कान्स 2025 का यादगार हिस्सा बन गया.
Credit: Instagram