पलक तिवारी ने विदेश में मनाया न्यू ईयर, 5 दिन बाद दिखाई झलक
इब्राहिम संग डेटिंग की अफवाह
श्वेता तिवारी की बेटी पलक लंबे समय से रुमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरों में हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर साथ हुए स्पॉट
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया था.
मास्क से चेहरा छिपाया
पलक ने अपना चेहरा मास्क से छिपाया था, जबकि इब्राहिम भी पैपराजी से बचते नजर आए.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
न्यू ईयर के ठीक 5 दिन बाद यानी 5 जनवरी 2026 को पलक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं.
खास दिया कैप्शन
कैप्शन में उन्होंने लिखा – 'अलविदा 2025, हैलो 2026'
स्टाइलिश लुक में आई नजर
फोटोज में पलक बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आ रही हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार
एक तस्वीर में वे पोल्का डॉट प्रिंट वाली स्कर्ट स्टाइल ड्रेस में पोज दे रही हैं.
सेल्फी लेते हुए लगीं बेहद गॉर्जियस
दूसरी में कार में बैठकर सेल्फी लेते हुए गॉर्जियस लग रही हैं.
सेल्फ केयर मोड में भी आई नजर
कुछ फोटोज में पलक सेल्फ केयर मोड में हैं – फेस मास्क शीट और हेयर बैंड लगाए क्यूट पोज दे रही हैं.
डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिए पोज
एक में ग्रीन टी की फोटो है, तो लिफ्ट में मिरर सेल्फी में डेनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं.