OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर गदर मचाएंगी ये सीरीज, घर बैठे लें मजा


Babli Rautela
2025/03/21 09:11:07 IST

अनोरा - जियोहॉटस्टार

    19 मार्च से स्ट्रीमिंग 23 साल की स्ट्रिपर अनोरा 'एनी' मिखेवा (माइकी मैडिसन) की ऑस्कर विजेता कहानी है, जिसे आप जियोहॉटस्टार अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

Credit: Social Media

खाकी: द बंगाल चैप्टर - नेटफ्लिक्स

    खाकी सीरीज़ का अगला चैप्टर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता ले जाता है. यह सीरीज 19 मार्च से स्ट्रीम हो रही है.

Credit: Social Media

ड्रैगन - नेटफ्लिक्स

    डी राघवन (प्रदीप रंगनाथन), उर्फ ​​ड्रैगन, एक होनहार छात्र है जिसका जीवन तब कंट्रोल से बाहर हो जाता है जब वह यहतय करता है कि 'कूल' रहना ज्यादा जरूरी है. यह तमिल कॉमेडी 21 मार्च से स्ट्रीमिंग हो रही है.

Credit: Social Media

नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम - प्राइम वीडियो

    नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम 21 मार्च से स्ट्रीमिंग हो रही एक कॉमेडी फिल्म है.

Credit: Social Media

गुड अमेरिकन फैमिली - जियोहॉटस्टार

    20 मार्च से स्ट्रीम होने वाली यह सीमित सीरीज, बौनेपन से पीड़ित एक युवा लड़की नतालिया ग्रेस (इमोजेन रीड) की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Credit: Social Media

खुलासे - नेटफ्लिक्स

    ट्रेन टू बुसान और हेलबाउंड के लिए पॉपुलर येओन सांग-हो 21 मार्च से स्ट्रीमिंग हो रही एक कोरियाई फिल्म के साथ लौट रहे हैं जो एक पादरी और एक जासूस की कहानी बताती है.

Credit: Social Media
More Stories