157 शो में काम कर चुकीं ये हसीना, फिर पति को छोड़ बनीं संन्यासी
Antima Pal
2025/03/20 19:36:32 IST
इन शोज में किया काम
हम बात कर रहे हैं नुपुर अलंकार की, जो 'शक्तिमान', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'दीया और बाती हम' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रही हैं.
Credit: social mediaफिल्मों से भी बनाई पहचान
वह 'राजाजी', 'सांवरिया' और 'सोनाली केबल' जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.
Credit: social mediaजयपुर में हुआ था जन्म
नुपुर का जन्म 25 नवंबर 1972 को जयपुर में हुआ था और वह अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं.
Credit: social mediaजयपुर से ही की पढ़ाई
उन्होंने जयपुर के एक निजी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया.
Credit: social mediaब्रांड के विज्ञापनों में आई नजर
बाद में वह कई ब्रांड के विज्ञापनों में नज़र आई.
Credit: social mediaटीवी पर हासिल की पॉपुलैरिटी
नुपुर ने टेलीविज़न पर अपनी शुरुआत की और जल्द ही अपार प्रसिद्धि हासिल कर ली.
Credit: social mediaआध्यात्मिक मार्ग पर किया चलने का फैसला
लेकिन अचानकर नूपुर ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का फैसला किया.
Credit: social mediaपति से हो गई थीं अलग
नूपुर ने खुलासा किया कि वह अपने पति से अलग हो गई थीं.
Credit: social media