157 शो में काम कर चुकीं ये हसीना, फिर पति को छोड़ बनीं संन्यासी


Antima Pal
2025/03/20 19:36:32 IST

इन शोज में किया काम

    हम बात कर रहे हैं नुपुर अलंकार की, जो 'शक्तिमान', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'दीया और बाती हम' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रही हैं.

Credit: social media

फिल्मों से भी बनाई पहचान

    वह 'राजाजी', 'सांवरिया' और 'सोनाली केबल' जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.

Credit: social media

जयपुर में हुआ था जन्म

    नुपुर का जन्म 25 नवंबर 1972 को जयपुर में हुआ था और वह अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं.

Credit: social media

जयपुर से ही की पढ़ाई

    उन्होंने जयपुर के एक निजी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया.

Credit: social media

ब्रांड के विज्ञापनों में आई नजर

    बाद में वह कई ब्रांड के विज्ञापनों में नज़र आई.

Credit: social media

टीवी पर हासिल की पॉपुलैरिटी

    नुपुर ने टेलीविज़न पर अपनी शुरुआत की और जल्द ही अपार प्रसिद्धि हासिल कर ली.

Credit: social media

आध्यात्मिक मार्ग पर किया चलने का फैसला

    लेकिन अचानकर नूपुर ने आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का फैसला किया.

Credit: social media

पति से हो गई थीं अलग

    नूपुर ने खुलासा किया कि वह अपने पति से अलग हो गई थीं.

Credit: social media
More Stories