वेकेशन के लिए बेस्ट हैं मौनी रॉय के ये बिकिनी लुक्स, बढ़ जाएगी दिल की धड़कन


Babli Rautela
2025/09/28 15:46:18 IST

ग्रे रंग की बिकिनी

    मौनी रॉय एक शोल्डर स्टाइल वाली ग्रे रंग की बिकिनी में बेहद सेक्सी लग रही हैं. उन्होंने इसे कई डोरियों वाले मैचिंग बॉटम के साथ पेयर किया है और इसे ग्रे और गोल्डन रंग के सारोंग के साथ लेयर किया है.

Credit: Instagram

डार्क ब्लू स्विमसूट

    प्लंजिंग नेकलाइन और स्लीक स्ट्रैप्स वाले डार्क ब्लू स्विमसूट में मौनी रॉय बेहद हॉट लग रही हैं. उनकी टोन्ड बॉडी और कर्व्स तारीफ के काबिल हैं.

Credit: Instagram

हरे रंग का स्विमसूट

    वी-नेकलाइन और बाजुओं पर बोल्ड कटआउट वाले हरे रंग के स्विमसूट में मौनी रॉय बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

Credit: Instagram

पिंक बिकिनी

    हॉल्टर नेकलाइन और पीछे सिंगल स्ट्रिंग वाली गुलाबी चमकदार बिकिनी में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram

नीले रंग की बिकिनी

    मौनी रॉय ने हॉल्टर नेकलाइन वाली गहरे नीले रंग की बिकिनी में गर्मी बढ़ा दी है.

Credit: Instagram

बोहो बिकिनी

    हॉल्टर और डीप नेकलाइन वाली लाल बिकिनी में मौनी रॉय बोहो लुक दे रही हैं. उन्होंने इसे मैचिंग सारोंग और आरामदायक फ्लैट स्लिपर्स के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram

वाइब्रेंट फ्लोरल बिकिनी

    मौनी की फ्लोरल प्रिंट वाली हल्की पीली बिकिनी उनके चुलबुले अंदाज को दर्शाती है. इसे उन्होंने सफेद शीयर कवर-अप के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram

मल्टीकलर बिकिनी

    मैचिंग बॉटम वाली मल्टीकलर बिकिनी में मौनी रॉय बेहद हॉट लग रही हैं. उन्होंने इसे हीरे जड़ित सनग्लासेस के साथ पहना.

Credit: Instagram
More Stories