आज भी जिंदा है किशोर कुमार के इन गानों की दीवानगी, फिर से छाएगा जादू


Babli Rautela
2025/08/04 09:38:50 IST

आने वाला पल

    इस गीत की ताजगी और किशोर दा की जीवंत आवाज आज भी हर दिल को छूती है.

Credit: Social Media

मेरे मेहबूब कयामत होगी

    प्यार और जुदाई का यह गाना किशोर कुमार की भावपूर्ण गायकी का नमूना है.

Credit: Social Media

एक लड़की भीगी भागी सी

    इस मजेदार और रोमांटिक गीत में किशोर दा का अंदाज बेमिसाल है.

Credit: Social Media

मेरे सपनों की रानी

    इस गाने की मधुर धुन और किशोर की आवाज युवाओं की धड़कन है.

Credit: Social Media

हमें तुमसे प्यार कितना

    प्यार का इजहार करने वाला यह गीत आज भी उतना ही प्रासंगिक है.

Credit: Social Media

प्यार दीवाना होता है

    किशोर दा का यह गाना प्यार की दीवानगी को बखूबी दर्शाता है.

Credit: Social Media

ये जो मोहब्बत है

    इस गीत में प्रेम और दर्द का अनोखा संगम किशोर की आवाज में झलकता है.

Credit: Social Media

आते जाते खूबसूरत आवारा

    युवा जोश और आजादी का प्रतीक यह गाना हर उम्र को भाता है.

Credit: Social Media

भीगी भीगी रातों में

    रोमांस से भरा यह युगल गीत किशोर दा की बहुमुखी गायकी को दर्शाता है.

Credit: Social Media
More Stories