बिग बॉस या कॉमेडी किचन...कौन सी फिल्म-शो जीत रहा है दर्शकों का दिल?


Babli Rautela
2025/09/25 15:12:25 IST

ट्रेंडिंग टॉप पर बिग बॉस 19

    जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 धूम मचा रहा है, जो 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ और 13 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स के साथ प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट बन गया.

Credit: Pinterest

कपल्स का पंगा

    कलर्स का रियलिटी प्रोग्राम पति पत्नी और पंगा दूसरे नंबर पर ट्रेंडिंग, मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे की होस्टिंग में हिना खान-रॉकी जायसवाल जैसे सेलिब्रिटी जोड़ों की चुनौतियां दर्शकों को बांधे हुए हैं.

Credit: Social Media

काजोल की द ट्रायल

    तीसरे पायदान पर काजोल स्टारर द ट्रायल सीजन 2, 2023 के पहले सीजन के बाद यह क्राइम ड्रामा शीबा चड्ढा और करणवीर शर्मा के साथ न्यायिक सस्पेंस की दुनिया में ले जा रहा है.

Credit: Pinterest

लाफ्टर शेफ्स

    चौथे स्थान पर लाफ्टर शेफ्स, भारती सिंह की हास्यपूर्ण होस्टिंग और शेफ हरपाल सिंह के जजमेंट के साथ दूसरे सीजन की यादें ताजा कर रहा यह कुकिंग कॉमेडी शो.

Credit: Social Media

डेमन स्लेयर

    पांचवें नंबर पर डेमन स्लेयर, IMDb की 8.6 रेटिंग वाली यह डार्क फैंटेसी एनिमेटेड फिल्म एक्शन लवर्स को अपनी चुड़ैल-शिकारी कहानी से मंत्रमुग्ध कर रही है.

Credit: Social Media

अथिरन

    छठे स्थान पर अथिरन: प्यार का कर्म है, IMDb 6.7 स्कोर के साथ यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर दक्षिण सिनेमा की गहराईदार स्टोरीटेलिंग से दर्शकों को आकर्षित कर रही है.

Credit: Social Media

थम्मुडु

    सातवें पायदान पर थम्मुडु, IMDb की 3.6 रेटिंग वाली यह एक्शन-ड्रामा फिल्म तेलुगु सिनेमा के तेज रफ्तार ड्रामा से ट्रेंडिंग चार्ट में जगह बना रही है.

Credit: Social Media

गेम ऑफ थ्रोन्स

    आठवें नंबर पर हॉलीवुड की आइकॉनिक सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स, 9.2 IMDb रेटिंग और आठ सीजनों की महाकाव्य फैंटेसी ने एक बार फिर ग्लोबल फैनबेस को जियो हॉटस्टार पर खींच लिया.

Credit: Social Media

सुंदरकांड

    नौवें स्थान पर सुंदरकांड, IMDb 8.6 की ऊँची रेटिंग वाली यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेलुगु सिनेमा के भावुक प्रेम कथाओं का बेहतरीन नमूना पेश कर रही है.

Credit: Social Media

जॉली एलएलबी

    दसवें नंबर पर जॉली एलएलबी, 2013 की अरशद वारसी वाली यह सटायरिकल कोर्टरूम कॉमेडी IMDb 7.5 रेटिंग के साथ आज भी भारतीय सिनेमा की हल्की-फुल्की मनोरंजन की मिसाल बनी हुई है.

Credit: Social Media
More Stories