लेंस पहनने से Jasmin Bhasin की आंखे हुईं खराब
Priya Singh
2024/07/21 14:34:25 IST
पहचान की मोहताज नहीं
छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaइवेंट में शामिल हुईं
एक्ट्रेस अभी हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुई थी जिसके बाद उनके साथ एक घटना हुई.
Credit: Social Mediaआंखों में लेंस पहना
दरअसल, इस इवेंट में जैस्मिन ने आंखों में लेंस पहना हुआ था जिसके कारण उनकी आंखों में दर्द हुआ.
Credit: Social Mediaकॉन्टैक्ट लैंस में दिक्कत
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में दिखाई दे चुकीं जैस्मिन भसीन ने बताया कि उनके कॉन्टैक्ट लैंस में दिक्कत हुई थी जिस कारण उनकी कॉर्निया खराब हो गई हैं.
Credit: Social Media17 जुलाई से दिक्कत शुरू हुई
जैस्मिन ने बताया कि ये दिक्कत उनको 17 जुलाई से शुरू हुई जिसके बाद उनको डॉक्टर से ऑपरेशन करवाना पड़ा.
Credit: Social Mediaदिल्ली के एक इवेंट में शामिल हुईं
एक्ट्रेस दिल्ली के एक इवेंट में शामिल हुई थीं. जिसमें उन्होंने अपनी आंखों में एक लेंस पहना जिसके कारण उनकी आंखों में काफी दर्द होने लगा.
Credit: Social Mediaदिखना बंद हो गया
अदाकारा ने बताया कि इस दिक्कत की वजह से अब उनको दिखना बंद हो गया है.
Credit: Social Mediaकाम के कमिटमेंट के कारण डॉक्टर के पास नहीं गईं
एक्ट्रेस ने बताया कि काम के कमिटमेंट के कारण वह डॉक्टर के पास नहीं जा पाईं. इस वक्त इनकी टीम ने संभाला.
Credit: Social Media