इन साड़ियों से पाएं बॉलीवुड स्टार जैसा लुक! नवरात्रि में दिखें 10 साल जवां!
Babli Rautela
2025/09/19 07:31:12 IST
व्हाइट साड़ी की शुद्धता
व्हाइट साड़ी में ईशा की सादगी और भारी ज्वैलरी का मेल हर किसी को आकर्षित करता है. इसे नवरात्रि में ट्राई करें.
Credit: Instagramलाइट साड़ी का स्टाइलिश अंदाज
बन हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ ईशा का यह लुक नवरात्रि के लिए ट्रेंडी और एलिगेंट है.
Credit: Instagramग्रीन साड़ी में ताजगी
हल्के मेकअप और खुले बालों के साथ ईशा का ग्रीन साड़ी लुक ताजगी भरा है. यह लुक नवरात्रि के उत्साह को दोगुना करेगा.
Credit: Instagramगोल्डन साड़ी का जादू
ईशा का गोल्डन साड़ी लुक नवरात्रि के लिए परफेक्ट है. इसकी चमक और भारी ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन आपको रॉयल लुक देगा.
Credit: Instagramक्रीम साड़ी का क्लासिक टच
क्रीम कलर की सादी साड़ी में ईशा का लुक बेहद शानदार है. लाइट कलर पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
Credit: Instagramपिंक साड़ी में बिखरता जलवा
पिंक साड़ी में ईशा का किलर लुक हर दिल को लुभाता है. नवरात्रि में इस रंग को कैरी कर चमकें.
Credit: Pinterestब्लैक साड़ी का बोल्ड लुक
ब्लैक साड़ी में ईशा की खूबसूरती बेमिसाल है. यह लुक उन लोगों के लिए है, जो बोल्ड और क्लासिक स्टाइल चाहते हैं.
Credit: Instagramहरी रेशमी साड़ी का रॉयल अंदाज
लाल बॉर्डर और कोरल पिंक एक्सेंट वाली हरी रेशमी साड़ी में ईशा का लुक क्लासिक और शाही है. इसे त्योहार में आजमाएं.
Credit: Pinterestपीली साड़ी में बिखरता जलवा
पीली साड़ी में ईशा की खूबसूरती बेमिसाल है. यह लुक उन लोगों के लिए है, जो सिंपल और क्लासिक स्टाइल चाहते हैं.
Credit: Pinterest