नताशा से पहले बॉलीवुड की इस हसीना को डेट कर चुके हैं हार्दिक पांड्या
Priya Singh
2024/05/26 13:59:36 IST
हार्दिक पांड्या और नताशा
इन दिनों हार्दिक पांड्या और नताशा अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में हैं.
Credit: Social Mediaनताशा से शादी
हार्दिक ने नताशा से साल 2020 में शादी किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेटर इससे पहले किसको डेट कर रहे थे.
Credit: Social Mediaकई लोगों के साथ जुड़ा नाम
आपको बता दें कि नताशा से पहले वैसे तो हार्दिक का कई लोगों के साथ नाम जुड़ा लेकिन एक नाम है जिससे आप सब वाकिफ होंगे.
Credit: Social Mediaएली एवराम
नताशा से पहले हार्दिक एली एवराम को डेट कर चुके हैं.
Credit: Social Media लंबे समय तक रहा रिलेशनशिप
एली के साथ हार्दिक पांड्या का काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप रहा था.
Credit: Social Mediaसाथ स्पॉट हुए
दोनों कई बार साथ में दिखे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
Credit: Social Mediaजोड़ी फैंस को पसंद
एली एवराम और हार्दिक की जोड़ी फैंस को पसंद थी.
Credit: Social Mediaशादी तक नहीं पहुंच पाया रिश्ता
लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और उससे पहले ही टूट गया.
Credit: Social Media