'हमें लोगों की नहीं सुननी चाहिए', जेनेलिया डिसूजा ने क्यों कहा ऐसा?


Antima Pal
2025/03/29 20:01:24 IST

'वेद' बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म

    यह सैराट के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बन गई.

Credit: social media

10 साल के ब्रेक के बाद एक्ट्रेस की धमाकेदार वापसी

    हाल ही में जेनेलिया ने बताया कि कैसे 10 साल के ब्रेक के बाद उन्हें वापसी करने पर लोगों ने अपनी सलाह देना शुरु कर दिया था.

Credit: social media

लोगों ने दी अपनी-अपनी राय

    जेनेलिया ने कहा कि वह सफलता या असफलता को ज्यादा महत्व नहीं देती हैं.

Credit: social media

हार और सक्सेस जीवन का हिस्सा

    उन्होंने कहा कि 'यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है.'

Credit: social media

एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय

    जेनेलिया ने कहा 'मुझे लगता है कि हम अपनी सफलता को बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं.'

Credit: social media

हमेशा सुनें अपने दिल की

    मुझे याद है कि लोग मुझसे कहते थे, 'ओह, तुम 10 साल बाद फिल्मों में वापस आना चाहती हो?'

Credit: social media

'लोगों की नहीं सुननी चाहिए'

    यह काम नहीं करेगा,' लेकिन मेरी वापसी वाली फिल्म एक कल्ट हिट बन गई. इसीलिए हमें लोगों की नहीं सुननी चाहिए.'

Credit: social media

दस सालों में रखा परिवार का ध्यान

    उन्होंने आगे कहा, 'उन दस सालों के दौरान मैं खुद पर और अपने बच्चों पर ध्यान लगा रही थी.'

Credit: social media

जल्द आएंगी आमिर खान के साथ नजर

    बता दें कि जेनेलिया जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगी.

Credit: social media
More Stories