OTT पर गलती से भी मिस न करें बर्थडे गर्ल की ये परफॉर्मेंस
Babli Rautela
28 Nov 2025
ईशा गुप्ता का जन्मदिन
बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आज 28 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं.
राज 3
2012 की सुपरहिट हॉरर फिल्म में ईशा ने संजना कृष्णा का किरदार निभाया, जिसकी जलनभरी साइकोलॉजी दर्शकों को डराती है. Amazon Prime Video पर उपलब्ध.
जन्नत 2
इमरान हाशमी के साथ इस क्राइम थ्रिलर में ईशा खूबसूरत, समझदार और मजबूत दिखीं है. Amazon Prime Video पर देखें.
रुस्तम
अक्षय कुमार स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा में ईशा ने प्रीति मखीजा का संजीदा रोल निभाया. उनकी परफॉर्मेंस ने सबको इमोशनल कर दिया. Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग.
बादशाहो की संजना
अजय देवगन के साथ 2017 की इस पीरियड एक्शन फिल्म में ईशा संजना बनीं ग्लैमरस, खतरनाक और बिल्कुल बेधड़क. Disney+ Hotstar पर उपलब्ध.
आश्रम
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में ईशा ने इंटरनेशनल इमेज बिल्डर सोनिया का रोल किया. MX Player पर फ्री देखें.
कमांडो 2
विपुल शाह की एक्शन फिल्म में ईशा ने नेगेटिव किरदार मारिया निभाया. उनका विलेन लुक और स्टंट्स आज भी याद किए जाते हैं. ZEE5 पर उपलब्ध.
नकाब
MX Player की थ्रिलर सीरीज नकाब में ईशा ने आईपीएस अदिति आमरे का दमदार रोल प्ले किया. सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त डोज.