OTT पर गलती से भी मिस न करें बर्थडे गर्ल की ये परफॉर्मेंस
Babli Rautela
2025/11/28 10:00:31 IST
ईशा गुप्ता का जन्मदिन
बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस ईशा गुप्ता आज 28 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं.
Credit: Pintertestराज 3
2012 की सुपरहिट हॉरर फिल्म में ईशा ने संजना कृष्णा का किरदार निभाया, जिसकी जलनभरी साइकोलॉजी दर्शकों को डराती है. Amazon Prime Video पर उपलब्ध.
Credit: Pintertestजन्नत 2
इमरान हाशमी के साथ इस क्राइम थ्रिलर में ईशा खूबसूरत, समझदार और मजबूत दिखीं है. Amazon Prime Video पर देखें.
Credit: Pintertestरुस्तम
अक्षय कुमार स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा में ईशा ने प्रीति मखीजा का संजीदा रोल निभाया. उनकी परफॉर्मेंस ने सबको इमोशनल कर दिया. Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग.
Credit: Pintertestबादशाहो की संजना
अजय देवगन के साथ 2017 की इस पीरियड एक्शन फिल्म में ईशा संजना बनीं ग्लैमरस, खतरनाक और बिल्कुल बेधड़क. Disney+ Hotstar पर उपलब्ध.
Credit: Pintertestआश्रम
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में ईशा ने इंटरनेशनल इमेज बिल्डर सोनिया का रोल किया. MX Player पर फ्री देखें.
Credit: Pintertestकमांडो 2
विपुल शाह की एक्शन फिल्म में ईशा ने नेगेटिव किरदार मारिया निभाया. उनका विलेन लुक और स्टंट्स आज भी याद किए जाते हैं. ZEE5 पर उपलब्ध.
Credit: Pintertestनकाब
MX Player की थ्रिलर सीरीज नकाब में ईशा ने आईपीएस अदिति आमरे का दमदार रोल प्ले किया. सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त डोज.
Credit: Pintertest