सायरा से पहले इन 5 हसीनाओं संग इश्क लड़ा चुके हैं Dilip Kumar


Priya Singh
2024/12/10 21:36:36 IST

दिलीप कुमार

    दिलीप कुमार इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है. भले ही अभिनेता आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी लोग इनके बारे में बात करते हैं.

Credit: Pinterest

दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी

    दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी के काफी चर्चे है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सायरा बानो से पहले इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं. चलिए जानते हैं इनका किसके साथ नाम जुड़ा है.

Credit: Pinterest

वहीदा रहमान

    दिलीप कुमार ने वहीदा रहमान के साथ चार फिल्में की हैं और इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें चली थी.

Credit: Pinterest

वैजयंती माला

    बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस वैजयंती माला के साथ भी दिलीप कुमार का नाम जुड़ जुड़ा था. फिल्मों में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी.

Credit: Pinterest

वैजयंती माला

    दोनों ने 7 मूवीज में साथ काम किया है और इन फिल्मों के बाद ही हर तरफ इनकी अफेयर की चर्चा होने लगी थी.

Credit: Pinterest

सायरा बानो

    इसके बाद सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी शुरू हुई और दोनों ने शादी भी कर ली.

Credit: Pinterest
More Stories