
दो बार हुआ तलाक, तीसरी शादी करने को तैयार एक्ट्रेस, रखी ये डिमांड!
Antima Pal
2025/07/08 14:17:22 IST

अपनी खूबसूरती से गिराती हैं बिजलियां
47 साल की उम्र में भी दीपशिखा अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरती हैं.
Credit: social media
एक्ट्रेस करना चाहती हैं तीसरी शादी
दीपशिखा ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की इच्छा को लेकर खुलकर बात की.
Credit: social media
दीपशिखा की टूट चुकीं दो शादियां
दो शादी टूटने के बाद भी उनका प्यार और जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला कायम है.
Credit: social media
छोटी उम्र के लड़के आज भी होते हैं फिदा
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि युवा लड़के उनकी ओर आकर्षित होते हैं, जिससे उनकी जिंदगी में नई उम्मींदें जागी हैं.
Credit: social media
2007 में हुआ था पहला तलाक
दीपशिखा ने अपने पहले पति जीत उपेंद्र से 2007 में तलाक लिया था.
Credit: social media
2012 में हुआ दूसरा तलाक
इसके बाद, 2012 में उन्होंने अभिनेता केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2016 में खत्म हो गया.
Credit: social media
एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार
इन मुश्किल दौर से गुजरने के बावजूद दीपशिखा ने हार नहीं मानी.
Credit: social media
तीसरी या चौथी शादी करने नहीं है कोई शर्मिंदगी
हाल ही में उन्होंने कहा कि 'मैं तीसरी या चौथी शादी करने में कोई शर्मिंदगी नहीं महसूस करती.'
Credit: social media
दीपशिखा ने रखी ये डिमांड
उन्होंने यह भी बताया कि वह अब अपने लिए एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में हैं जो स्मार्ट होने के साथ-साथ अमीर भी हो.
Credit: social media