India Daily Webstory

सुशांत की मौत के बाद किस हाल में थी रिया चक्रवर्ती, नहीं मिली नौकरी


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/08 15:34:32 IST
Riya_Chakarborty_(1)

करियर हुआ तबाह

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का जीवन पूरी तरह बदल गया. रिया ने बताया कि इस त्रासदी ने उनके अभिनय करियर को खत्म कर दिया.

India Daily
Credit: Pinterest
Riya_Chakarborty_(2)

जांच ने तोड़ी कमर

    सुशांत की आत्महत्या के बाद रिया और शोविक को जांच के दौरान जेल में डाल दिया गया.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty

शोविक की पढ़ाई पर संकट

    शोविक ने CAT में 96% अंक हासिल किए, लेकिन गिरफ्तारी के कारण उनकी एमबीए की पढ़ाई अधूरी रह गई.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty_(9)

हीलिंग के लिए नई शुरुआत

    रिया ने बताया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें और शोविक को जिंदगी की दिशा समझ नहीं आ रही थी. तभी दोनों ने मिलकर कपड़ों का ब्रांड ‘चैप्टर 2 ड्रिप’ शुरू करने का फैसला किया.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty_(8)

सुशांत मामले में मिली क्लीन

    सुशांत मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया ने धीरे-धीरे काम शुरू किया. वह ‘रोडीज’ में नजर आईं और हाल ही में अपना पॉडकास्ट लॉन्च किया.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty_(5)

मुश्किलों से उबरे भाई-बहन

    रिया ने कहा कि वह और शोविक अपनी हीलिंग प्रक्रिया से गुजरे. इस दौरान दोनों ने हार नहीं मानी और नई राह चुनी.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty_(4)

चैप्टर 2 ड्रिप की शुरुआत

    रिया और शोविक ने ‘चैप्टर 2 ड्रिप’ लॉन्च कर अपनी जिंदगी को नई दिशा दी. यह ब्रांड उनकी मेहनत और हौसले की मिसाल है.

India Daily
Credit: Social Media
Riya_Chakarborty_(10)

प्रेरणादायक वापसी

    रिया की कहानी साबित करती है कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी हों, हिम्मत और मेहनत से नई शुरुआत संभव है. उनकी वापसी फैंस के लिए प्रेरणा है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories