ये सेलेब्स मनाएंगे पहला करवा चौथ, तस्वीरें देखने को बेताब हैं फैंस!


Babli Rautela
09 Oct 2025

रफ्तार और मनराज जवांदा

    रैपर रफ्तार ने 31 जनवरी 2025 को सिख और साउथ इंडियन रीति से मनराज से दूसरी शादी की. यह जोड़ी अब पहला करवा चौथ मनाएगी.

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर

    इस मशहूर खिलाड़ी जोड़ी ने इस साल जनवरी में अपनी निजी शादी से फैंस को चौंका दिया. इस साल वे अपना पहला करवा चौथ भी मनाएंगे.

आदर जैन और अलेखा आडवाणी

    आदर जैन और अलेखा आडवाणी भी अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे. उन्होंने इसी साल फरवरी में सितारों से सजी शादी की थी.

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ

    सिंगर अरमान ने 2 जनवरी 2025 को आशना से इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. उनकी लव स्टोरी से प्रेरित यह पहला करवा चौथ संगीत और प्रेम से सजा होगा.

दर्शन रावल और धरल

    दर्शन ने 18 जनवरी 2025 को बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से गुपचुप शादी की, जो आर्किटेक्ट हैं.

प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल

    यूट्यूबर प्राजक्ता ने 25 फरवरी 2025 को लॉन्ग-टाइम पार्टनर वृषांक से नेपाली रीति से शादी रचाई.

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी

    'बालिका वधू' फेम अविका ने 30 सितंबर 2025 को रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर मिलिंद चंदवानी से शादी की.

हिना खान और रॉकी जैसवाल

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की स्टार हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी की थी. इस साल ये जोड़ा अपना पहले करवा चौथ मनाएगा.

More Stories