एक्शन-रोमांस से भरपूर होगा साल, 2026 में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में


Babli Rautela
2026/01/01 11:24:01 IST

लव एंड वॉर का ग्रैंड ड्रामा

    संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पीरियड ड्रामा लेकर आएंगे. यह अगस्त-सितंबर में स्क्रीन्स पर छाएगी.

Credit: Social Media

रामायण

    नितेश तिवारी की रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 पर रिलीज होगी. रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के रोल में नजर आएंगे. यह साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी.

Credit: Social Media

भूत बंगला

    अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी भूत बंगला में हॉरर कॉमेडी लेकर लौट रही है. तब्बू और परेश रावल के साथ यह 2 अप्रैल को रिलीज होगी.

Credit: Social Media

धुरंधर पार्ट 2

    रणवीर सिंह की धुरंधर पार्ट 2 मार्च में रहस्यों का पर्दाफाश करेगी. यह बड़े पैमाने पर डार्क और ग्रैंड होगी.

Credit: Social Media

मर्दानी 3

    रानी मुखर्जी फिर शिवानी शिवाजी रॉय बनकर क्राइम से लड़ेंगी. मर्दानी 3 27 फरवरी को आएगी और दर्शकों को रोमांचित करेगी.

Credit: Social Media

होली पर हंसी का धमाल

    होली के मौके पर पति पत्नी और वो दो में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी कॉमेडी का तहलका मचाएंगे. यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी.

Credit: Social Media

स्पाई थ्रिलर में आलिया की एंट्री

    आलिया भट्ट और शर्वरी की अल्फा वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म होगी. यह साल के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है.

Credit: Social Media

दो दीवाने सहर में

    संजय लीला भंसाली प्रेजेंट्स दो दीवाने शहर में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की ताजा जोड़ी पेश करेगी. यह म्यूजिकल रोमांस 20 फरवरी को रिलीज होगा.

Credit: Social Media

बॉर्डर 2

    सनी देओल की वापसी के साथ बॉर्डर 2 23 जनवरी को रिलीज होगी. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ यह युद्ध ड्रामा भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करेगा.

Credit: Social Media

वैलेंटाइन पर रोमांस और थ्रिल का तड़का

    फरवरी में वैलेंटाइन वीक रोमांटिक और रोमांचक रहेगा. तू या मैं में आदर्श गौरव और शनाया कपूर की जोड़ी थ्रिलर का मजा देगी. वहीं ओ' रोमियो में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी क्राइम ड्रामा लेकर आएंगे.

Credit: Social Media
More Stories